#Panipat #Murder #Wife #Husband #Son #Poison <br />Panipat में एक Women कीMurder का मामला सामने आया है। Murder का आरोप मृतक महिला के Husbandऔर Son पर लगा है। आरोपी पति और बेटे पर आरोप है कि दोनों ने मिलकर महिला को Poison दे दिया जिससे उसकी हालत खराब हो गई। इसके बाद महिला को एक मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बता दें कि आरोपी पति की मृतका की बड़ी बहन से भी शादी हुई थी।
